ठगों ने मोबाइल का OTP लेकर उड़ाए थे रुपए, आरोपियों की तलाश
अलीगढ़ में साइबर पुलिस ने ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए पीड़ित के 1.51 लाख रुपए उसे वापस कराए। पीड़ित के साथ मार्च में ठगी हुई थी, जिसके बाद उसने साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।
मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस लगातार मामले की जांच कर रही थी।
Source : https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/aligarh/news/cyber-police-was-investigating-the-matter-for-4-months-money-was-spent-with-otp-of-mobile-130120468.html