डिफेंस कॉरिडोर में आज से शुरू हो जाएगा बिजलीघर
अलीगढ़ – पलवल हाईवे पर प्रस्तावित डिफेंस कॉरिडोर के लिए नया बिजलीघर बनकर तैयार हो गया है। आज से यह बिजलीघर अपना काम शुरू कर देगा। यहां स्टाफ की तैनाती भी कर दी गई है। बृहस्पतिवार से यहां पहुंचकर उद्यमी नए विद्युत संयोजन आदि के आवेदन कर सकेंगे और विद्युत आपूर्ति आदि की देखरेख का जिम्मा भी इसी स्टाफ को रहेगा।
Source : https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/aligarh/powerhouse-will-start-in-defence-corridor-from-today-aligarh-news-ali2944825113