डीएम ने कार्यालयों में गंदगी देख जतायी कड़ी नाराजगी, सुधार को चेतावनी
डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने मंगलवार को कलक्ट्रेट परिसर स्थित कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यालयों में साफ – सफाई रखने के साथ पत्रावलियों, अभिलेखों का उचित रख-रखाव रखने के निर्देश दिए। सार्वजनिक शौचालय में गंदगी मिलने पर उसकी दिन में कम से कम तीन बार सफाई कराने को कहा।
Source : https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/aligarh/aligarh-news-city-office-news-ali2973817116