डीएसओ-डाक कार्यालय मिले खस्ताहाल, डीएम ने दिया 13 अगस्त तक का अल्टीमेटम
अलीगढ़ के डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने कलक्ट्रेट परिसर एवं मुख्य कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया. डीएम ने कलेक्ट्रेट में साफ-सफाई रखने के साथ ही कार्यालयों में पत्रावलियों, अभिलेखों का उचित रख-रखाव के कड़े निर्देश दिए. ज़िलापूर्ति अधिकारी कार्यालय में रखे गमले में रोपित पौधे सूखे मिलने पर व डाक कार्यालय में अभिलेखों, कुर्सी, मेज़ व्यवस्था अस्त-व्यस्त मिलने पर अधिकारियों को अल्टीमेटम दिया. जिला पूर्ति कार्यालय के बाहर स्थापित शौचालय का उचित रखरखाव न होने पर तोड़ने के निर्देश दिए गए. डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि 13 अगस्त तक कार्यालय में व्यवस्थाओं को सुधार लें, पुनः कार्यालय का निरीक्षण होगा.
Source : https://www.prabhatkhabar.com/state/up/dso-post-office-inspection-dm-indra-vikram-gave-ultimatum-august-13-nrj