तारिक हत्याकांड में विनय समेत तीनों आरोपी दोषमुक्त, जानें क्या है पूरा मामला?
सीएए के विरोध में अलीगढ़ के ऊपर कोर्ट पर बाबरी मंडी में साम्प्रदायिक हिंसा में मौहम्मद तारिक गोली लगने से घायल हो गए थे. मौहम्मद तारिक के भाई शारिक ने विनय वार्ष्णेय, त्रिलोकी, सुरेंद्र वार्ष्णेय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. विनय वार्ष्णेय को अरेस्ट कर जेल भेज दिया था.
Source : https://www.prabhatkhabar.com/state/up/all-three-accused-including-vinay-acquitted-in-tariq-murder-case-nrj