थाने से ठगी के आरोपी को छोड़ने पर हंगामा, एसएसपी ने दो दरोगा किए लाइन हाजिर
एसएसपी ने इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए दोनों दरोगाओं को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। साथ में पूरे मामले की जांच सीओ द्वितीय को सौंपी है। इंस्पेक्टर सुनील कुमार के अनुसार मामले में आरोपी पर दस्तावेजों में आरोप साबित हो रहे हैं।
Source : https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/aligarh/aligarh-two-inspectors-line-up-for-leaving-the-accused-of-cheating-from-the-police-station-aligarh-news-ali297172649