दरोगा भर्ती परीक्षा में किया फर्जीवाड़ा, जेल में बंद आरोपी हो गया पास, फूले अधिकारियों के हाथ-पांव

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड का एक अजब-गजब मामला सामने आया है. बोर्ड की तरफ से आयोजित दरोगा भर्ती परीक्षा (UP Police Recruitment 2022) में फर्जीवाड़ा करने के आरोपी जिस अर्जुन प्रसाद नाम के युवक को एसटीएफ ने गिरफ्तार करके जेल भेजा था, बोर्ड ने उसे अपने रिजल्ट में पास कर दिया. मजे की बात यह है कि भर्ती परीक्षा की पूरी प्रक्रिया के दौरान अर्जुन प्रसाद जेल में बंद था. वह न ही लिखित परीक्षा में शामिल हुआ, न शैक्षिक दस्तावेज के सत्यापन के लिए गया और न ही शारीरिक परीक्षा में मेहनत की. इसके बावजूद वह हर परीक्षा में पास होता रहा. बोर्ड की लापरवाही की यह कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो हड़कंप मच गया. आनन-फानन में अर्जुन का नाम पास अभ्यर्थियों की लिस्ट से हटाया गया.

Source : https://www.abplive.com/states/up-uk/uttar-pradesh-police-recruitment-inspector-recruitment-exam-jailed-accused-pass-help-of-solver-gang-ann-2156857/amp#amp_tf=From%20%251$s&aoh=16565011369602&csi=0&referrer=https://www.google.com?amp_gsa=1&amp_js_v=a9&usqp=mq331AQIKAGwASCAAgM=

Share this article:

Leave a Reply

Your email address will not be published.