दरोगा भर्ती परीक्षा में धांधली का दोषी सिपाही बर्खास्त, चार्जशीट दाखिल
दरोगा भर्ती परीक्षा में धांधली के आरोप में बरेली में गिरफ्तार हुए अतरौली में तैनात सिपाही को पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। एसएसपी स्तर से अब बरेली पुलिस द्वारा चार्जशीट दायर किए जाने के बाद निलंबित चल रहे सिपाही पर यह कार्रवाई की गई है।
Source : https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/aligarh/aligarh-constable-sacked-for-rigging-in-inspector-recruitment-exam-aligarh-news-ali297171762