दहेज के लिए हत्या करने पर पति को दस साल की कैद
क्वार्सी क्षेत्र के गांव हाजीपुर फतेह खां में दहेज के लिए गले में फंदा लगाकर विवाहिता की हत्या करने के मामले में दोषी पति को दस साल कैद की सजा सुनाई गई है। मिशन शक्ति अभियान के तहत यह फैसला एडीजे-2 महेशानंद झा की अदालत से सुनाया गया है।
Source : https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/aligarh/husband-gets-ten-years-imprisonment-for-killing-for-dowry-aligarh-news-ali296543710