दिनदहाड़े हत्या में हिस्ट्रीशीटर भाइयों समेत तीन को उम्रकैद
टप्पल क्षेत्र में अलीगढ़-पलवल मार्ग के हजियापुर डेयरी हत्याकांड में 13 वर्ष बाद न्यायालय ने हिस्ट्रीशीटर भाइयों समेत तीन दोषियों को उम्रकैद की सजा से दंडित किया गया है। यह फैसला एडीजे-17 मनोज कुमार सिद्धू की अदालत से सुनाया गया है। प्रधान पद के चुनाव की तैयारी के बीच हिस्ट्रीशीटर भाइयों के एक भाई की हत्या के बदले यह हत्या होने का आरोप उस समय लगा था।
Source : https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/aligarh/life-imprisonment-for-three-including-history-sheeter-brothers-city-office-news-ali296961731