दिव्यांग का दर्द देख पसीजा डीएम का दिल, गाड़ी से उतर जमीन पर बैठ सुनी फरियाद, तत्काल दिलाई आर्थिक मदद

प्रशासनिक अधिकारियों की दरियादिली और लोगों की मदद करने की खबरें सामने आती रहती हैं. ऐसा ही एक मामला अलीगढ़ जिले से सामने आया है, जहां डीएम ने जमीन पर बैठकर न सिर्फ दिव्यांग की फरियाद सुनी बल्कि उसकी तत्काल ही आर्थिक मदद के लिए हाथ बढ़ाया. वहीं, डीएम से मदद पाकर दिव्यांग की आंखों में खुशी के आंसू आ गए. सोशल मीडिया पर डीएम के इस काम की खूब तारीफ हो रही है, साथ ही उनके जमीन पर बैठे फरियाद सुनने की फोटो भी वायरल हो रही है. 

Source : https://zeenews.india.com/hindi/india/up-uttarakhand/uttar-pradesh/aligarh-dm-helps-divyang-listened-complaint-sitting-on-ground-got-immediate-financial-help/1258516

Share this article:

Leave a Reply

Your email address will not be published.