दिव्यांग की डीएम ने सुनी फरियाद, मदद के लिए दिए 13 हजार

पैरों में गहरे जख्म होने से चलने-फिरने में लाचार एक दिव्यांग बृहस्पतिवार को फरियाद लेकर कलेक्ट्रेट में डीएम इंद्र विक्रम सिंह के पास पहुंचा और बताया कि लंबी बीमारी के चलते पैर में सेप्टिक बन गया है। डॉक्टरों ने ऑपरेशन बताया है, लेकिन आर्थिक तंगी के चलते अपना इलाज नहीं करा पा रहा है। नाते-रिश्तेदारों से लेकर ग्रामीणों तक से कोई मदद न मिली तो बड़ी उम्मीद लेकर यहां आया है। डीएम ने दिव्यांग की हालत देखते हुए उसे रेडक्रास सोसायटी के माध्यम से 13 हजार रुपये की मदद का चेक भेंट किया। इतना ही नहीं, उसे भरोसा दिलाया कि वे उसकी हरसंभव मदद कराएंगे।

Source : https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/aligarh/aligarh-news-city-office-news-ali29604770

Share this article:

Leave a Reply

Your email address will not be published.