धनीपुर एयरपोर्ट के लिए भूमि अधिग्रहण का प्रस्ताव फिर से शासन में भेजा
अलीगढ़, जागरण संवाददाता: अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे में तब्दील होने जा रहे धनीपुर हवाई अड्डे के विस्तारीकरण के लिये चिह्नित की जमीन को लेकर शासन स्तर से दोबारा से प्रस्ताव मांगा गया है। इसमें निजी व सरकारी जमीन का अलग-अलग प्रस्ताव की मांग की है। जिला प्रशासन ने दोनों को अलग-अलग करके प्रस्ताव शासन स्तर पर भेज दिया है। कुल 300 एकड़ जमीन का अधिग्रहण होना है। तीन गांव के 736 किसानों से यह भूमि है। 50 एकड़ जमीन सरकारी भी है।
Source : https://www.jagran.com/uttar-pradesh/aligarh-city-proposal-for-land-acquisition-for-dhanipur-airport-was-again-sent-to-the-government-22796859.html