नई दुल्हन के घर आते ही बैंक मैनेजर के घर चोरी का खुलासा
स्वर्ण जयंती नगर स्थित चित्रांजलि कालोनी में बैंक मैनेजर के घर हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन आरोपी गिरफ्तार किए हैं। खास बात है कि बैंक मैनेजर की 17 जून को शादी हुई। 18 जून को नई दुल्हन विदा होकर घर आई और 19 जून को पुलिस ने माल बरामद करते हुए तीनों को गिरफ्तार किया। इस खुलासे पर परिवार ने पुलिस का आभार जताया है।
Source : https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/aligarh/bank-manager-s-house-theft-revealed-as-soon-as-the-new-bride-arrives-aligarh-news-ali2943421135