नगर निगम सीमा में शामिल होंगे 13 और गांव

सब ठीक रहा और काम अपनी गति से हुआ तो नगर निगम चुनाव तक 13 और नए गांव नगर निगम की सीमा में शामिल हो जाएंगे। इसके लिए भाजपा के कोल क्षेत्र के विधायक अनिल पाराशर के प्रस्ताव पर नगर विकास मंत्री अरविंद शर्मा ने सहमति दे दी है और नगर विकास अनुभाग उत्तर प्रदेश सरकार के संयुक्त सचिव की ओर से मंडलायुक्त से एक सप्ताह में संस्तुति सहित प्रस्ताव मांगा है। साथ में जिलाधिकारी व नगर आयुक्त से भी प्रस्ताव तलब किया है।

Source : https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/aligarh/13-more-villages-will-be-included-in-the-municipal-corporation-aligarh-news-ali295417011

Share this article:

Leave a Reply

Your email address will not be published.