नाले में डूब कर युवक की मौत
अलीगढ़, जागरण संवाददाता। यूपी के जनपद अलीगढ़ में अतरौली नगर के मोहल्ला सराय शेख में एक युवक की नाले में डूब कर मौत हो गई। युवक घर के बाहर नाले किनारे चारपाई पर सो रहा था। नाले में कैसेे गिरा, इसको लेकर स्वजन चिंतित हैं। स्वजन के अनुसार युवक को मिर्गी के दौरे पढ़ते थे। युवक की मौत से स्वजन में कोहराम मच गया। युवक की मौत से स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
Source : https://www.jagran.com/uttar-pradesh/aligarh-city-youth-dies-by-drowning-in-drain-22793988.html