निजीकरण के विरोध में संसद भवन पर 21 को धरना देंगे बैंककर्मी
यूपी बैंक एम्पलाइज यूनियन की अलीगढ़ इकाई की त्रिवार्षिक साधारण सभा की बैठक रविवार को श्री वार्ष्णेय डिग्री कॉलेज के लाइब्रेरी हॉल में हुई। सुनील मेहरोत्रा की अध्यक्षता में हुई बैठक में वर्ष 2021 के आय-व्यय एवं पिछली कार्यकारिणी की कार्रवाई को सर्वसम्मति से पारित किया गया। यहां 21 जुलाई को संसद भवन पर धरना देने की घोषणा भी की गई।
Source : https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/aligarh/aligarh-news-city-office-news-ali2962479101