पंजा कुश्ती में विवाद, खिलाड़ी संग छेड़खानी में फंसे शमशाद

प्रदेश स्तरीय पंजा कुश्ती प्रतियोगिता पहले ही दिन विवाद की भेंट चढ़ गई। आईआईएमटी परिसर में देर शाम अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी/कोच ने स्थानीय बुजुर्ग कोच पर छेड़खानी अभद्रता का आरोप मढ़ दिया। मामले ने तूल पकड़ा तो पुलिस भी पहुंच गई और दोनों पक्षों को थाने ले आया गया। जहां दोनों ओर से समर्थक भी आ गए। देर रात महिला खिलाड़ी की तहरीर पर बुजुर्ग कोच शमशाद निसार आजमी के खिलाफ देर रात मुकदमा दर्ज कर लिया है।।

Source : https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/aligarh/aligarh-controversy-in-paw-wrestling-shamshad-caught-in-molesting-player-city-office-news-ali2966839190

Share this article:

Leave a Reply

Your email address will not be published.