पं. दीनदयाल अस्पताल की ओपीडी में डॉक्टर नहीं, मरीज परेशान
जिले से डॉक्टरों के गैरजनपद तबादला होेने का असर सरकारी अस्पतालों में दिखना शुरू हो गया है। मंगलवार को दीनदयाल संयुक्त चिकित्सालय की ओपीडी में डॉक्टरों के न होने के कारण मरीज इधर से उधर भटकते रहे। ओपीडी में कुर्सियां खाली पड़ी रहीं और मरीज घंटों इंतजार में बैठे रहे। इस दौरान मलखान सिंह जिला अस्पताल व दीनदयाल चिकित्सालय में रेडियोलॉजी सेवाएं पूरी तरह बंद रहीं।
Source : https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/aligarh/no-doctor-in-opd-of-deendayal-hospital-aligarh-news-ali2954167140