पड़ोसी के बेटे और अपनी बेटी को लेकर महिला लापता
कोतवाली क्षेत्र के भुजपुरा की महिला पड़ोसी के पांच वर्ष के बेटे और अपनी बेटी को लेकर तीन दिन से गायब है। ऐसे में उस पांच वर्ष के बच्चे का परिवार परेशान है और महिला के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज करा दिया है।
Source : https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/aligarh/aligarh-woman-missing-with-neighbor-s-son-and-her-daughter-city-office-news-ali2966838185