परिजन ने चिता से खींचा अधजला शव, आरोपी ससुराल वाले मौके से फरार
अलीगढ़ के थाना अकराबाद इलाके के गांव धोरी में बुधवार देर रात एक गर्भवती महिला की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। आरोप है दहेज की मांग पूरी न होने की वजह से ससुरालियों ने महिला की हत्या कर दी। ससुरालियों ने पुलिस व मायके पक्ष को बिना सूचना दिए अतिंम संस्कार तक कर दिया।
Source : https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/aligarh/koil/news/6-months-pregnant-killed-for-dowry-in-aligarh-130026600.html?ref=inbound_More_News