परीक्षा से एक दिन पहले दूसरे केंद्रों पर शिफ्ट कर दिए विद्यार्थी
राजा महेंद्र प्रताप विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षा से एक दिन पहले यानी कि पांच अगस्त को अधिकांश परीक्षा केंद्रों के परीक्षार्थियों को दूसरे केंद्रों पर दूर दराज इलाके में शिफ्ट कर दिया गया। जबकि पहले परीक्षा केंद्र उनके नजदीक थे। परीक्षा केंद्रों के संचालकों की ओर से तर्क के साथ इनकी शिकायतें की गई लेकिन सुनवाई नहीं हुई। परीक्षा से एक दिन पहले विवि प्रशासन के इस फैसले पर सवाल उठ रहे हैं, साथ में तरह – तरह की चर्चाएं भी हैं।
Source : https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/aligarh/students-shifted-to-other-centers-a-day-before-the-exam-aligarh-news-ali2977410170