पलवल ईएमयू पैसेंजर ट्रेन के इंजन में खराबी, पौने चार घंटे रही खड़ी
अलीगढ़ से पलवल के बीच चलने वाली ईएमयू पैसेंजर ट्रेन के इंजन में मंगलवार को खराबी आ गई। पहले अलीगढ़ स्टेशन पर परेशानी हुई फिर कुलवा स्टेशन पर ट्रेन खड़ी करनी पड़ी । तकनीकी टीम ने मौके पर पहुंचकर दूसरे इंजन की मदद से करीब पौने चार घंटे बाद ट्रेन को रवाना कराया। इस दौरान ट्रेन में सवार यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
Source : https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/aligarh/aligarh-palwal-emu-passenger-train-engine-malfunctioned-stood-for-four-and-a-half-hours-city-office-news-ali295416466