पहले करा दी दोस्त के नाम जमीन, बाद में करवा दी हत्या
दोस्ती की खातिर वर्ष 2006 में खरीदी गई जमीन के विवाद में प्रॉपर्टी डीलर ने सुपारी देकर कस्बा के बसपा नेता की हत्या कराई थी। सोमवार को पुलिस ने घटना का खुलासा किया है। पुलिस ने पिता-पुत्र सहित चार आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा है। दो आरोपियों से सुपारी में दिए गए डेढ़ लाख रुपये बरामद हुए हैं। ट्रक को सीज कर दिया गया है।
Source : https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/aligarh/first-got-the-land-done-in-the-name-of-a-friend-later-got-murdered-chharra-news-ali297811460