पहले से शादीशुदा ने की शादी, अब दिया तीन तलाक
जमालपुर इलाके की महिला संग दिल्ली के ससुरालियों ने धोखा किया है। दो बच्चों के पिता संग युवती की शादी करा दी। अब उसे दहेज में पांच लाख रुपये के लिए तीन तलाक दे दिया गया। इस संबंध में महिला थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
Source : https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/aligarh/aligarh-news-aligarh-news-ali297240321