पेड़ पर आम तोड़ने के लिए चढ़ा युवक, करंट से मौत
थाना क्षेत्र गांव दुभिया में आम के पेड़ में उतर रहे करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। उन्होंने मुआवजे की मांग करते हुए नानऊ-सासनी मार्ग पर जाम लगा दिया।
Source : https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/aligarh/aligarh-a-young-man-climbed-a-tree-to-pluck-mangoes-died-of-current-vijaygarh-news-ali2947653129