पोस्टर में सेनेटरी पैड पर श्रीकृष्ण की तस्वीर को लेकर अलीगढ़ में FIR, मुश्किल में प्रोड्यूसर-डायरेक्टर
फिल्म मासूम सवाल शुक्रवार को रिलीज की गई. इसके पोस्टर में भगवान श्रीकृष्ण की तस्वीर सेनेटरी पैड के ऊपर लगाने पर अलीगढ़ में फिल्म निर्माता-निर्देशक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी गई है. अलीगढ़ हेल्पलाइन के संस्थापक राज सक्सेना ने रिलीज हुई फिल्म मासूम सवाल के पोस्टर को लेकर आपत्ती दर्ज की. फिल्म मासूम सवाल के पोस्टर में सेनेटरी पैड पर भगवान श्रीकृष्ण की तस्वीर दिखाई गई है.
Source : https://www.prabhatkhabar.com/state/up/masoom-sawal-poster-lord-shri-krishna-picture-on-sanitary-pad-fir-aligarh-nrj