प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने जे के सीमेंट फैक्टरी को दिया नोटिस
अलीगढ़ – कासिमपुर मार्ग स्थित जेके सीमेंट फैक्टरी से हो रहे प्रदूषण की शिकायत पर जांच के बाद प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने फैक्टरी को नोटिस दिया है। इस मामले में जांच अधिकारी ने आख्या बोर्ड मुख्यालय को भी भेज दी है।
Source : https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/aligarh/pollution-control-board-gave-notice-to-jk-cement-factory-jawan-news-ali297035111