प्रधान और सचिव ने खरीदी लोकल कंपनी की लाइट, 5 लाख का किया भुगतान
अलीगढ़ के ग्रामीण इलाकों से 5 लाख के हेराफेरी की बात सामने आ रही है। प्रधान और सचिव ने मिली भगत करके शासनादेश के खिलाफ जाकर लोकल कंपनी को ठेका दे दिया और गांव में स्ट्रीट लाइटें लगवा दी। इसके बाद इनका भुगतान भी कर दिया।
Source : https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/aligarh/news/principal-and-secretary-bought-light-of-local-company-paid-5-lakhs-130141118.html