प्रधान सचिव नहीं कर रहे ठेकेदारों का भुगतान, डीएम से शिकायत के बाद शुरू हुई जांच
अलीगढ़ में परफार्मेंस ग्रांट वाले गांवों में कमीशन का खेल जारी है। प्रधान और सचिव कमीशन के लिए ठेकेदारों के भुगतान नहीं कर रहे है। इसकी शिकायत डीएम और सीडीओ तक पहुंची है। इस मामले की जांच शुरू हो गई है। आरोप ये भी है कि 20-20 लाख रुपए के काम कराने के बाद भी ठेकेदारों का भुगतान नहीं किया जा रहा है।
Source : https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/aligarh/news/principal-secretary-is-not-paying-contractors-investigation-started-after-complaint-to-dm-130110238.html