प्रेमी की बरात रोक विवाहित प्रेमिका का हंगामा
क्वार्सी क्षेत्र के रावणटीला में विवाहित महिला ने प्रेमी युवक की बारात जाने से पहले बखेड़ा खड़ा कर दिया। महिला ने पुलिस बुलाकर बारात रुकवा ली और युवक पर शादी के बहाने दुष्कर्म तक का आरोप मढ़ दिया। बाद में महिला ने 40 हजार रुपये की उधारी वापस लेकर मसला निपटाया। तभी बारात रवाना हो सकी।
Source : https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/aligarh/aligarh-uproar-of-married-girlfriend-by-stopping-lover-s-baraat-aligarh-news-ali295410683