फिल्म मिशन ओवर की शूटिंग अलीगढ़ में 21 अगस्त से, दिखेगी यूपी के कलाकारों की प्रतिभा
बॉलीवुड, हॉलीवुड की तरह सिने व टीवी जगत में अलीगढ़ ऑलिवुड के रूप में पहचान बना रहा है. ऑलिवुड के अंतर्गत अलीगढ़ में फिल्म मिशन ओवर की शूटिंग होने जा रही है, जिसमें बड़े पर्दे के चिर परिचित कलाकार अली खान, संजीव शर्मा, सुजैल खान किरदार निभाएंगे.
Source : https://www.prabhatkhabar.com/state/up/shooting-of-film-mission-over-in-aligarh-from-august-21-nrj