बदरा ने तरसाया, मगर जून में जिले में जमकर ‘बरसी’ शराब
मानसून में देरी के कारण गर्मी सितम बनकर बरस रही है। गर्मी से राहत पाने के लिए लोग कई जतन कर रहे हैं लेकिन जिले में कुछ लोग ऐसे हैं, जो खुद पर बियर व शराब की बारिश करा रहे हैं ताकि गर्मी से निजात पा सकें। आबकारी विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो जिले में जून माह में देसी, अंग्रेजी शराब व बियर की 132.27 करोड़ रुपये की बिक्री हुई है। बियर की मांग में जबरदस्त इजाफा हुआ है। पिछले माह 35.45 करोड़ रुपये की बीयर बिकी।
Source : https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/aligarh/aligarh-news-aligarh-news-ali2958441198