बलात्कार के आरोपी शख्स को 22 साल बाद मिला बदनुमा दाग से मुक्ति, बोला – अब राहत महसूस कर रहा हूं
अलीगढ़ किशोर न्याय बोर्ड ( Aligarh Juvenile Justice Board ) ने रेप के आरोपी ( Rape Accused ) एक शख्स को 22 साल बाद सभी आरोपों से बरी कर दिया। बलात्कार के आरोप से बरी होने के बाद आरोपी शख्स ने कहा कि अब मुझे रेपिस्ट कहे जाने के दंश से मुक्ति मिल गई है। अब मैं काफी राहत महसूस कर रहा हूं|
Source : https://janjwar.com/national/uttar-pradesh/aligarh-news-after-22-years-accused-of-rape-got-freedom-from-stain-said-i-am-feeling-relieved-now-aligarh-breaking-news-aaj-ki-taza-khabar-latest-hindi-news-today-latest-news-823489?infinitescroll=1