बिजली मंत्री के प्रवास के दौरान रात में सड़क पर क्‍यों उतर आए शहरवासी, क्‍या था पूरा मामला, पढ़ें विस्‍तृत खबर

अलीगढ़, जागरण संवाददाता। मंत्री दल का जब भी आगमन होता है व्यवस्थाएं दुरुस्त होने लगती हैं। समस्याएं दूर-दूर तक नजर नहीं आतीं। माननीयों के रात्रि विश्राम में तो अफसरों की नींद उड़ जाती है। भय सताता रहता है कि माननीय कहीं हकीकत देखने न निकल पड़ें। शुक्रवार को अलीगढ़ भ्रमण पर आए मंत्रियों के लेकर भी यही हलचल थी। शहर को चमकाने के लिए सबकुछ किया गया। 

Source : https://www.jagran.com/uttar-pradesh/aligarh-city-why-did-townspeople-come-out-on-road-at-night-during-stay-of-power-minister-22796582.html

Share this article:

Leave a Reply

Your email address will not be published.