बीडीसी के दो एवं ग्राम पंचायत के सात पदों पर होगा चुनाव
जिले में क्षेत्र पंचायत एवं ग्राम पंचायत सदस्य के रिक्त चल रहे 42 पदों पर होने वाले उपचुनाव के लिए चुनाव प्रक्रिया में शुक्रवार को नाम वापसी प्रस्तावित थी, लेकिन एक भी नामांकन पत्र वापस नहीं हुआ है। अब दो बीडीसी एवं सात ग्राम पंचायत सदस्यों के पदों पर निर्वाचन होना तय हो गया है। चार अगस्त को मतदान होगा और अगले दिन मतगणना होगी।
Source : https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/aligarh/aligarh-election-will-be-held-on-two-posts-of-bdc-and-seven-posts-of-gram-panchayat-city-office-news-ali2966141143