बेगमबाग में घटिया पाइप डालने का आरोप, हंगामा
महानगर के मोहल्ला बेगमबाग में माली वाली गली में पानी की सप्लाई को डाली जा रही पाइप लाइन में घटिया पाइप डालने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा काटा।
वार्ड संख्या 59 के पार्षद दीपू शर्मा एवं उनके पति मनोज शर्मा का आरोप है कि ठेकेदार द्वारा डाली जा रही पाइप लाइन में मानकों के विपरीत पाइप डाले जा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पाइप की गुणवत्ता बेहद खराब है। पाइप लाइन में जिस कंपनी के पाइप डाले जा रहे हैं वह फर्जी है। पाइप लाइन भी बेहद कम गहरायी पर डाले जा रहे हैं।
Source : https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/aligarh/aligarh-allegation-of-substandard-pipe-laying-in-begumbagh-uproar-city-office-news-ali2978746193