भक्तों पर अपनी कृपा बरसाते हैं पातालेश्वर महादेव
तहसील अतरौली क्षेत्र के गांव बिजौली स्थित प्राचीन शिव मंदिर भक्तों की आस्था एवं श्रद्धा का प्रमुख केंद्र है। ऐसी मान्यता है कि मंदिर आने वाला कोई भी भक्त निराश होकर नहीं लौटता है। हर वर्ष यहां शिवरात्रि और सावन मेले का आयोजन होता है। हवन-यज्ञ, रूद्राभिषेक पाठ, कुश्ती दंगल आदि आयोजन होते हैं। बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचकर बाबा का जलाभिषेक करते हैं।
Source : https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/aligarh/pataleshwar-mahadev-city-office-news-ali2962464151