भगत सिंह ने अलीगढ़ के क्रांतिकारियों को सिखाया था पेट्रोल बम बनाना

देश को गुलामी की जंजीरों से आजाद कराने वाले क्रांतिकारियों के जज्बे से अंग्रेजी हुकूमत बेदम होने लगी थी। उनके मंसूबे क्रांतिकारियों की एकजुटता से फेल होने लगे थे। उधर, अलीगढ़ के शादीपुर गांव में प्रवास के दौरान शहीद-ए-आजम भगत सिंह क्रांतिकारियों को पेट्रोल बम बनाना सिखा रहे थे। सबके प्रयास से देश को आजादी मिली, लेकिन आज भी सरकारी सुविधाओं और मान-सम्मान के लिए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के उत्तराधिकारी तरस रहे हैं। उन्हें यह भी मलाल है कि स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस पर उनके कार्यालय पर उनकी खुशियों में शामिल होने के लिए अधिकारी आते तक नहीं।

Source : https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/aligarh/bhagat-singh-taught-the-revolutionaries-of-aligarh-to-make-petrol-bombs-aligarh-news-ali297946075

Share this article:

Leave a Reply

Your email address will not be published.