भाजपा नेता ने मजदूर के मारी लात, सीसीटीवी ने बिगाड़ी बात
नोएडा के श्रीकांत त्यागी की तरह अलीगढ़ में भी सोमवार को हुए घटनाक्रम में भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष शल्यराज सिंह ने मजदूर को लात मार दी। यह घटना सीसीटीवी में कैद होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इस मामले का संज्ञान लेते हुए मंगलवार को पुलिस ने शल्यराज सिंह को गिरफ्तार कर शांति भंग में पाबंद कर दिया। हालांकि इस मामले में पीड़ित पक्ष की ओर से कोई शिकायत पुलिस को नहीं दी गई है।
Source : https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/aligarh/aligarh-bjp-leader-kicked-laborer-cctv-spoiled-the-matter-city-office-news-ali297874460