मगरमच्छ ने युवक पर हमला किया फिर बकरी को निगल गया

शुक्रवार की सुबह सेंगर नदी के किनारे शौच के लिए गए एक युवक पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया। मगरमच्छ से बचकर युवक गांव की ओर भागा, इसी बीच नदी के किनारे घास चर रही एक बकरी पर हमला कर मगरमच्छ उसे निगल गया। बाद में एकजुट होकर बरहद गांव के निवासियों ने रस्सी के सहारे मगरमच्छ को दबोच लिया।

Source : https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/aligarh/crocodile-attacked-the-young-man-then-swallowed-the-goat-vijaygarh-news-ali2971085169

Share this article:

Leave a Reply

Your email address will not be published.