मछली पकड़ने गई युवती से झगड़ा, विरोध पर भाई की हत्या
रियाज कालोनी से सटी बिहारी कालोनी में रविवार देर शाम एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। इस दौरान बीच बचाव में बहन को भी जख्मी किया है। घटना के मूल में मछली पकड़ने के दौरान बहन से हुआ मामूली झगड़ा बताया गया है।
Source : https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/aligarh/fight-with-a-girl-who-went-fishing-murdered-her-brother-aligarh-news-ali2948382113