मरीज की मौत पर भड़के परिजन, केके हॉस्पिटल में तोड़फोड़
महानगर के रामघाट रोड इलाके के केके नर्सिंग होम में बुधवार देर रात मरीज की मौत पर भड़के परिजनों ने हंगामा कर दिया। इस दौरान काउंटर का शीशा तोड़ दिया। अस्पताल के सामने कार में शव रखकर हंगामा किया। बाद में पुलिस ने पहुंचकर किसी तरह विवाद शांत कराया। सीसीटीवी में परिजन ईंट फेंकते कैद हुए हैं, जिसके आधार पर देर रात तहरीर लिखी जा रही थी।
Source : https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/aligarh/sabotage-in-kk-hospital-city-office-news-ali2969622174