मरीज को चढ़ा दिया गलत खून, अब कोर्ट ने लगाया भारी जुर्माना
महानगर के प्रख्यात सर्जन, निजी पैथोलॉजी और जिला अस्पताल के ब्लड बैंक के प्रभारी के खिलाफ जिला उपभोक्ता आयोग ने 45 लाख रुपये जुर्माने का आदेश जारी किया है। यह आदेश एक युवती को इलाज के दौरान गलत ग्रुप का खून चढ़ाने के बाद उसकी हालत बिगड़ने संबंधी प्रकरण में दायर याचिका की सुनवाई करते हुए दिया है। साथ ही, युवती के इलाज पर हुए खर्च आदि का भी हर्जाना देने के आदेश दिए हैं।
Source : https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/aligarh/aligarh-wrong-blood-was-given-to-the-patient-now-the-court-has-imposed-such-a-fine-aligarh-news-ali2976656107?src=story-related-auto