मशाल यात्रा संग होगा जश्न-ए-आजादी का आगाज
अमर उजाला हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जश्न-ए-आजादी का महाआयोजन करने जा रहा है। मां तुझे प्रमाण के तहत इस बार मशाल यात्रा 13 अगस्त शनिवार को निकाली जाएगी। जिसे लेकर तैयारियां शुरू हो गईं हैं। साथ में मुख्य आयोजन के तहत 15 अगस्त को एक साथ ठीक सुबह दस बजे शहर के 30 से अधिक चौराहों पर राष्ट्रगान का आयोजन होगा। इस महाआयोजन के लिए लोग जुड़ने लगे हैं और तैयारियां जारी हैं।
Source : https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/aligarh/aligarh-jashn-e-azadi-will-begin-with-mashal-yatra-city-office-news-ali2978737200