महिला की दहेज के लिए हत्या में पति को दस वर्ष कैद
लोधा क्षेत्र के गांव असनेता में महिला की दहेज के लिए हत्या में दोषी पति को 10 वर्ष कैद और 10 हजार रुपये की सजा सुनाई गई है। अभियोजन अधिवक्ता एडीजीसी कुलदीप तोमर के अनुसार घटना 20 मार्च 2017 की है। मुकदमा 21 मार्च 2017 को एसएसपी को दी तहरीर पर अमर सिंह निवासी अलहदादपुर हरदुआगंज ने दर्ज कराया था। आरोप के अनुसार उसने अपनी बेटी नीलम की शादी लोधा के गांव असनेता के पीतांबर संग की थी।
Source : https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/aligarh/aligarh-news-city-office-news-ali29688834