महिला की हत्या कर थाने पहुंचा देवर, बोला- मुझे गिरफ्तार कर लो
अलीगढ़, जागरण संवाददाता: बरला क्षेत्र के गांव मदापुर में एक महिला की उसी के देवर ने गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद ही थाने पहुंचकर घटना की जानकारी दी और बोला, मुझे गिरफ्तार कर लो। मायके वालों ने दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।
Source : https://www.jagran.com/uttar-pradesh/aligarh-city-youth-reached-the-police-station-after-murdered-his-wife-said-arrest-her-22780864.html