मुख्यमंत्री की वरीयता वाले कार्यों में तेजी लाएं : मंडलायुक्त

शासन स्तर से तय विकास कार्यों को लेकर तय 37 बिंदुओं की मंगलवार को मंडलायुक्त गौरव दयाल ने समीक्षा की। कमिश्नरी सभागार में आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की वरीयता वाले विकास कार्यों और जनहित के कार्यों को अधिकारी तेजी से पूरा कराएं। परिवार नियोजन कार्यक्रम में कासगंज, एटा की स्थिति काफी खराब पाई गई। इस पर उन्होंने नाराजगी जताई। इसके अलावा उन्होंने अधीक्षण अभियंता लोनिवि को सड़कों के गड्ढे भरवाने व ओजोन-सांगवान सड़क मरम्मत के लिए पैरवी करने के निर्देश दिए।

Source : https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/aligarh/accelerate-the-priority-works-of-the-chief-minister-commissioner-city-office-news-ali2963915198

Share this article:

Leave a Reply

Your email address will not be published.