मुस्लिम टीचर ने किया बीईओ का टीका, उर्दू शिक्षक बोले- मर गया है ईमान, हुए निलंबित
बीईओ के स्वागत में मुस्लिम टीचर के हिंदू रिवाज अपनाने पर विवाद खड़ा हुआ। हालांकि विवाद खड़ा करने वाले उर्दू टीचर पर कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया गया है। हिंदू बीईओ का तिलक करने पर मुस्लिम शिक्षिका पर टिप्पणी करके विवाद खड़ा करने वाले उर्दू शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। जांच में दोषी मिलने पर बीएसए सत्येंद्र कुमार ढ़ाका ने आरोपी शिक्षक अहमद के खिलाफ कार्रवाई की है। आरोपी शिक्षक को निलंबन अवधि के दौरान उच्च प्राथमिक विद्यालय नाह, गंगीरी में अटैच किया गया है।
Source : https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/story-muslim-teacher-welcomed-new-beo-with-tika-on-forehead-urdu-teacher-comment-creates-row-now-suspended-6826469.html