मूसेपुर कांड में तीन और गिरफ्तार, भेजे जेल
गांव मूसेपुर में रविवार की सुबह हुए दोहरे हत्याकांड में नामजद तीन और आरोपी गिरफ्तार कर लिए हैं। पुलिस ने तीनों को शुक्रवार को जेल भेज दिया। इनसे हत्या में प्रयुक्त लाठी आदि भी बरामद की है। अब फरार चार आरोपियों की तलाश में पुलिस गैर प्रांत में दबिश दे रही है।
Source : https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/aligarh/three-more-arrested-in-moosepur-case-city-office-news-ali2961182135